HOT!Subscribe To Get Latest VideoClick Here

Ticker

6/recent/ticker-posts

ओणम त्योहार पर निबंध | Essay On Onam Festival In Hindi

Essay On Onam Festival In Hindi


णम, भारत के केरल राज्य में मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है। जो कि अगस्त या सितंबर के महीने में आता है। ओणम का त्यौहार मल्यालम कैलेण्डर के पहले महीने 'चिंगम' में नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है। यह एक दस दिवसीय त्यौहार है तथा केरल में इस त्यौहार पर अवकाश होता है। यह त्यौहार भगवान विष्णु के वामन अवतार तथा राजा महाबली से संबंधित है। मान्यता है कि इस दिन राजा महाबली पाताल लोक से धरती पर आते हैं। ओणम को केरल में वार्षिक फसल उत्सव भी कहा जाता है। इस त्यौहार पर महिलाएँ घरों में पोकलम अर्थात फूलों से रंगोली बनाती हैं। 
  इस दिन लोग घरों को सजाते हैं तथा अलग-अलग व्यंजन बनाते हैं। इस त्यौहार पर नौका दौड़, मुखौटा नृत्य आदि समारोह का आयोजन किया जाता है। यह त्यौहार अपने साथ सद्भाव, सुख-समृद्धि तथा आपसी प्रेम लेकर आता है।


x..........................................................................................x.......................................................................................................................x

#Tags: ओणम त्योहार पर निबंध,Essay On Onam Festival In Hindi, ओणम पर का निबंध, Essay On Onam In Hindi, Essay On Onam Festival, 10 lines on onam in hindi essay, Essay on onam festival in Hindi, ओणम पर 10 लाइन, ओणम पर निबंध, Essay on onam in hindi

Post a Comment

1 Comments

close