भारत के गर्व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
आपको करते हैं हम सब शत-शत नमन।
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति पहले भारत रत्न
भारत की शिक्षा को सुधारने का सदा किया प्रयत्न ।
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति लोकप्रिय जन नेता
भारत में आप हो शिक्षक दिवस के प्रणेता ।
1962 से 67 तक द्वितीय राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला
जाने-माने कॉलेजों में चांसलर का पद संभाला।
आंध्र ऑक्सफोर्ड बनारस दिल्ली सब विश्वविद्यालयों में रहे चांसलर
छात्रों को नैतिक शिक्षा दी सदा बन कर रहे काउंसलर ।
40 वर्ष अपने जीवन में आप रहे शिक्षक
भारतीय नैतिक मूल्यों के सदा बन कर रहे रक्षक।
1975 में अमेरिका द्वारा मरणोपरांत पाया टेंपलटन पुरस्कार
प्रथम भारतीय ने टेंपलटन पाया धार्मिक उत्थान का स्वप्न किया साकार।
आपका जीवन है प्रेरणा का स्रोत
हर शिक्षक में आप जगाते हैं ज्ञान की ज्योत।
5 सितंबर आपके जन्मदिन पर मनाया जाता है शिक्षक पर्व
हम सबको हैं अपने प्रिय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर गर्व |
1 Comments
👌🏻👌🏻👍🏻👍🏻🙏🏻🙏🏻
ReplyDelete