किसी के काम जो आए
उसे इंसान कहते है -२
पराया दर्द जो अपनाये उसे इंसान कहते है ।।
कभी धनवान है इतना
कभी इंसान निर्धन है
कभी सुख है कभी दुःख है,
इसी का नाम जीवन है
जो मुश्किल में न घबराये उसे इंसान कहते है ।।
अकेले ही जो खा-खा कर
सदा गुजरान करते है
यू भरने को तो दुनिया में
पशु भी पेट भरते है ।
पथिक जो बाँटकर कर खायें उसे इंसान कहते है ।।
x..........................................................................................x.......................................................................................................................x
#Tags:: किसी के काम जो आए उसे इंसान Lyrics किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं लिरिक्स kisi ke kaam jo aaye bhajan lyrics पराया दर्द अपनाए उसे इंसान कहते हैं Kisi ke kaam jo aaye lyrics
0 Comments