![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhstdIOnWeLzv754-dISCY3GDJwSbKWPRZl1eAx8N3i_pjAzvya98JtAY-7Q4uDVWKT69Z-pUNBaL4r9E-CD0ysqcH9LcapR1p0xORGBTUFn9zAz0Vgks7e0sU1HYZSWz6WwLIdo8HXngAR/s320-rw/%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25AF+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259C+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2593%25E0%25A4%2582+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A5%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8+%25281%2529.webp)
गुरु का महत्त्व कभी न हो कम,
भले कर ले कितनी उन्नति हम।
वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की उसे नहीं है पहचान।
नहीं है शब्द कैसे करू धन्यवाद।
बस चाहिए हर पर आप सबका आशीर्वाद।
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है बड़ा योगदान।
आप सबका जिहोंने दिया मुझे इतना ज्ञान।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करूँ मैं अपना लक्ष्य।
दिया है हर समय आपने सहारा,
जब-जब मुझे लगा कि मैं हारा।
याद किया ना मैंने आपको कभी,
अब करता हूँ दिल से आपको सम्मान,
आप सबको है मेरा शत-शत प्रणाम।
0 Comments